Total Visitors : 5 8 2 2 5 4 8

नए ग्राफिक्स, नए फीचर, 160 किमी प्रति घंटा है रफ्तार ...

इनकमिंग फोन भी रिसीव कर सकते......

TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने 2020 अपाचे RR 310 का BS6 मॉडल लॉन्च किया है। टीवीएस ने अपनी इस फ्लैगशिप मोटरसाइकल को BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के साथ पेश किया है। भारत में TVS Apache RR 310 BS6 की एक्स-शोरूम कीमत 2.40 लाख रुपये है। बाइक के लुक और डिजाइन में कुछ बदलाव के साथ कई नए फीचर भी शामिल किए गए हैं। इसके अलावा 2020 अपाचे को नई कलर स्कीम के साथ उतारा गया है।

 लुक

नई TVS Apache नए ड्यूल-टोन कलर में पेश की गई है। बाइक में नई ब्लैक, ग्रे और रैड कलर स्कीम के साथ नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। इससे बाइक पहले से ज्यादा आकर्षक और स्पोर्टी लग रही है।  इसके अलावा बाइक के डायमेंशन्स, ड्यूल प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैम्प, एलईडी टेललैम्प और सीट्स पहले के मॉडल वाले हैं।

 बाइक में नई टेक्नोलॉजी

नई TVS Apache RR 310 में राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके साथ ही इसमें 4 राइडिंग मोड्स मिलते हैं - अर्बन, ट्रैक, स्पोर्ट और रेन। नई बाइक नेक्स्ट-जनरेशन स्मार्टकनेक्ट सिस्टम से लैस है। इसकी खासयित है कि यह बाइक को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ राइडिंग टेलिमेट्री से कनेक्ट करता है। टीवीएस ने बाइक में ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी प्लस दिया है जो पहले और दूसरे गियर के लिए है। इसकी मदद से बाइक सवार को ट्रैफिक की दशा में बाइक चलाने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती। बाइक में दिए गए राइडिंग मोड्स को अलग-अलग थीम दी गई है और एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम को भी मोड के हिसाब से चुना जा सकता है।

 न्यू इंस्ट्रूमेंट कंसोल 

इंस्ट्रुमेंट कंसोल को लेकर बाइक में बड़ा बदलाव किया गया है। अब इंस्ट्रुमेंट कंसोल नया टैबलेट जैसा है जो फुल-कलर TFT है, जो काफी आकर्षक है। कंसोल व्हाइट बैकलाइट से लैस है जिसकी मदद से स्क्रीन पर लिखा हुआ सबकुछ आसानी से पढ़ सकते हैं। साथ ही स्क्रीन को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है और टीवीएस कनेक्ट ऐप के जरिए कई फंक्शन्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें पूरी नेविगेशन देखी जा सकती है। साथ ही इनकमिंग फोन भी रिसीव कर सकते हैं।

 नए फीचर

नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल में व्हीकल हेल्थ के बारे में बताया जाएगा। जिसमें फ्यूल लेवल, सर्विस ड्यू और एबीएस की किसी भी खराबी, मोबाइल फोन की बैटरी लेवल और नेटवर्क जैसी जानकारी भी दिखाई देगी। स्क्रीन में एक सेंसर दिया गया है, जो एम्बिएंट लाइटिंग के मुताबिक दिन और रात की सेटिंग्स ऑटोमैटिक अजस्ट कर लेता है। 

इंजन

नई बाइक में TVS Apache RR 310 में 312.2cc का BS6 इंजन है। यह इंजन 9,700rpm पर 34hp का पावर और 7,700rpm पर 27.3Nm टॉर्क पैदा करता है। इंजन में 6-स्पीड ट्रांसमिशन है और स्पिलर क्लच भी दिया गया है। नई अपाचे की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं यह रेसिंग बाइक सिर्फ 2.9 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ती है। 

Related News

Leave a Reply