नए साल पर मारुति दे रही है डिस्काउंट ऑफर ...
पुरानी कारें उपलब्ध
ऑटोमोबाइल सेक्टर को नए साल में उम्मीद है कि वह सुस्ती को मात देगी। इसके लिए वाहन निर्माता कंपनियां कई गाड़ियां लॉन्च करनेवाली हैं। यही नहीं कंपनियां नए साल के मौके पर नई कार खरीदने पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। लेकिन अगर आपका बजट सीमित है और आप नई गाड़ी नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप सेकंडहैंड कार बाजार का रुख कर सकते हैं। देश में सेकंडहैंड कार बाजार काफी बड़ा है। काफी लोगों को सेकंडहैंड कार बाजार काफी लुभाता है।
मारुति स्विफ्ट - 2.30 लाख रुपये
कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने मारुति ट्रू वैल्यू ब्रांड के जरिये पुरानी कारें उपलब्ध कराती है। मारुति ट्रू वैल्यू के अनुसार इस समय कंपनी के पास पुरानी स्विफ्ट की सिर्फ 15 यूनिट्स बची हैं जिनकी शुरूआती कीमत 2.30 लाख रुपये है। इसके अलावा पुरानी ऑल्टो, डिजायर और वैगन-आर भी मिल रही। इन गाड़ियों की भी कम यूनिट्स बची हैं।
डिजायर- 2.80 लाख रुपये: मारुति ट्रू वैल्यू में पुरानी डिजायर गाड़ी शुरुआती कीमत 2.80 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में मिल जाएगी। इस कार की महज 10 यूनिट्स बची हुई हैं।
वैगन-आर - 1.75 लाख रुपये: मारुति ट्रू वैल्यू में पुरानी वैगन-आर भी 1.75 लाख के साथ उपलब्ध हैै। इस कार की मात्र 10 यूनिट्स बची हुई हैं।
ऑल्टो कार- 1.50 लाख रुपये: यहां पुरानी ऑल्टो कार भी मिल जाएगी। इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी के मुताबिक इसकी सिर्फ 15 यूनिट्स बची हैं।
ट्रू-वैल्यू में कार खरीदने की वारंटी
मारुति ट्रू-वैल्यू में जिन पुरानी गाड़ियों की बिक्री करती है वो गाड़ियां सर्टिफाइड होती हैं। इस गाड़ियों पर एक साल की वारंटी और 3 सर्विस फ्री मिलती हैं। इतना ही नहीं, सरल पेपर्स, हर कार की जांची परखी हिस्ट्री भी आपको मिलती है।
यहां भी खरीद सकते हैं सेकंडहैंड गाड़ी
आप कम बजट में गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आप महिंद्रा फर्स्ट चॉइस और Droom से भी आप एक अच्छी सेकंडहैंड कार खरीद सकते हैं। यहां पर भी आपको सर्टिफाइड सेकंडहैंड कारें मिल जाएंगी।
Leave a Reply