Total Visitors : 6 0 6 4 0 5 6

हरियाणा के चरखी दादरी क्षेत्र स्थित ऑयल मिल में लगी आग ...

हरियाणा स्थित ऑयल मिल....

हरियाणा के चरखी दादरी क्षेत्र स्थित माँ संतोषी ऑयल मिल में खल तैयार करते समय शार्ट सर्किट से लगी आग से हुए हादसे में अनुमानित 20 लाख रुपये का हुआ नुकसान, किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नही।

चरखी दादरी:- दादरी शहर के कनीना रोड स्थित आयॅल मिल में कल सुबह बिजली के शार्ट-सर्किट के कारण आग लग गई। आग के कारण सरसों की खल व मशीन जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मिल मालिक के अनुसार आग लगने से करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

कनीना रोड स्थित मां संतोषी ऑयल मिल में रात को सरसों से खल तैयार की जा रही थी। इसी दौरान बिजली के शार्ट-सर्किट के कारण आग लग गई। मिल में मौजूद कर्मचारियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग बढ़ती गई।

सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने करीब तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग की चपेट में कोई श्रमिक नहीं आया। मिल मालिक सुरेश कुमार ने बताया कि आग से मशीन व सरसों की खल जलकर राख हुई है। कारण के कारण करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

Related News

Leave a Reply