Total Visitors : 6 0 4 1 6 9 9

रेलवे ने 12 अगस्त तक नहीं चलेंगी मेल,एक्सप्रेस,पैसेंजर ट्रेन ...

30 जून तक हुई थी बुकिंग

दिल्ली- कोरोना वायरस के चलते रेलवे बोर्ड की तरफ से ट्रेनों के परिचालन को लेकर ऐलान किया गया है रेलवे बोर्ड ने बताया है कि 12 अगस्त तक टाइम टेबल वाली सभी पैसेंजर सर्विस रद्द कर दी गई हैं इसमें मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर और उपनगरीय ट्रेन सर्विस शामिल हैं बता दें कि पिछले करीब तीन महीने से टाइम टेबल वाली यानी पहले की तरह हर घंटे चलने वाली ट्रेनों की आवाजाही बंद है इससे पहले रेलवे की तरफ से करीब 200 पैसेंजर ट्रेन चलाने का फैसला किया गया था| 1 जून से आंशिक तौर पर ये ट्रेन सर्विस शुरू की गई थी इन ट्रेनों के लिए रेलवे की तरफ से बुकिंग भी खोली गई और कुछ ही घंटों में ट्रेन फुल भी हो गईं|

करीब 26 लाख यात्रियों ने 1 से 30 जून तक एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (एआरपी) के लिए बुकिंग की थी हालांकि रेलवे ने कहा था कि कन्फर्म या आरएसी टिकट वाले यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की इजाजत होगी जबकि वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी|

इससे पहले रेलवे ने प्रवासी मजदूरों के लिए हजारों ट्रेन चलाई थीं जिसमें देशभर के 50 लाख से भी ज्यादा प्रवासी अपने घरों तक पहुंचे थे इसके अलावा लॉकडाउन के बीच रेलवे की तरफ से 15 जोड़ी स्पेशल एसी ट्रेनों को भी चलाया गया था|

Related News

Leave a Reply