Total Visitors : 6 0 2 8 7 0 8

घर के बाहर बैठे तीन लोगों को मारी टक्कर ...

अपराधिक छवि वाले व्यक्ति ने मारी टक्कर

चित्रकूट- मध्य प्रदेश के बछरन गांव की घटना जहां अपराधिक छवि वाले आरोपी ने गांव के ही पिता पुत्र व एक अन्य पर ट्रैक्टर  चढ़ा दिया जिसके चलते एक की मृत्यु व दो लोगों की हालत गंभीर। प्राप्त जानकारी के अनुसार चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव बछरन की घटना है। गांव में घर के बाहर अजीत नारायण व पुत्र नवनीत और पड़ोसी हरिशंकर के साथ बैठे थे। तभी तेजरफ्तार ट्रैक्टर ने तीनों को जानबूझकर कुचल दिया।जिसमें हरिशंकर की मौके पर ही मौत हो गई। गांव वालों ने पिता व पुत्र को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया व ट्रेक्टर चालक अरुण पटेल को मौके पर पकड़ कर किया मरणासन्न। मौके पर पहुंची पुलिस ने अरूण को अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना प्रभारी ने बताया कि अरुण पटेल हिस्ट्रीशटर घोशित व्यक्ति है कुछ दिनों पूर्व लाइनमैन से तार जुड़वाने को लेकर दोनों पक्षों में मामूली विवाद हुआ था। मृतक के परिजनों ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। आरोपी गम्भीर हालत में है अभी पुलिस हिरासत में उसका उपचार चल रहा है। हालत में सुधार होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक का शव पोसटमार्टम के बाद बाद परिवार को सौंप दिया गया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।

Related News

Leave a Reply