Total Visitors : 6 1 3 4 3 0 7

फर्जी आई कार्ड पर रैंक ►IPS वन सेन्ट्रल पावर्ड, कैडर ► AGMUT ...

बिहार में पूर्णिया जिले की बनमनखी पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार फर्जी अधिकारी के पास से फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ है जिसमें उसका नाम तिवारी बीएस, रैंक ओएसडी ग्रेड वन सेन्ट्रल पावर्ड, कैडर एजीएमयूटी लिखा हुआ है। एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि बनमनखी निवासी बमशंकर तिवारी खुद को 2013 बैच का आईपीएस अधिकारी बताकर अपने गांव और आस पास के लौगों पर धौंस जमा रहा था। उसने एक गरीब भिखारी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। जब लोगों ने विरोध किया तो उसने खुद को उत्तराखंड का एसएसपी बताया। सूचना पर बनमनखी एसडीपीओ विभाष कुमार और इंस्पेक्टर शिव शरण साह मौके पर पहुंचे। फर्जी आईपीएस बमशंकर तिवारी ने खुद को एसएसपी बताकर पहले तो पुलिस पर ही धौंस जमाया फिर भिखारी को आतंकवादी बताकर पुलिस पदाधिकारियों को उसे गिरफ्तार करने का आदेश भी दे दिया।

एसपी की माने तो जब एसडीपीओ ने उसके आईडी की जांच की तो पता चला कि वह फेक आईडी कार्ड है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। भिखारी को वह आतंकवादी और पाकिस्तान का एजेंट बता रहा था उसकी जब जांच की गयी तो वह सामान्य भिखारी पाया गया। एसपी विशाल शर्मा ने फर्जी आईपीएस के फेसबुक की जांच की तो उसमें भी उसने पुलिस की वर्दी पहनकर कई पुलिसकर्मियों के साथ फोटो खिचवाया था। एसपी ने बताया कि वह यह सब दिखाकर लोगों पर रौब जमाता था। बाद में जब बमशंकर तिवारी से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह भी आीपीएस की परीक्षा में शामिल हुआ था और देश की सेवा करना चाहता था जब उसे सफलता नहीं मिली तो फर्जी आईपीएस बनकर ही लोगों पर धौंस जमाना शुरू कर दिया। एसपी ने कहा कि फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

Related News

Leave a Reply