मोदी सरकार व कैप्टन सरकार देश-विदेश में खालिस्तानी आंतकवादियों के पॉलिटिकल कनेक्शन ब्रेक करे ...
जालंधर
पंजाब एवं भारत में आंतकवाद की जड़ें फैलाने की सोच से काम कर रहे खलिस्तानी टैरर नेटवर्क के आंतकवादियो की गतिविधियां विदेश मे बैठ कर चलाई जा रही गतिविधियों को जानकारी टीवी चैनलों एवं समाचार पत्रों द्वारा प्रमुखता से उठाने के बाद आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच पंजाब के महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने तीखा हमला करते हुए कहा पंजाब एवं देश की एकता अखंडता को तोड़ने वाली आंतकवादी सोच कभी कामयाब नही हो सकती।सरीन ने कहा भारत की मोदी सरकार व कैप्टन सरकार मिल देश-विदेश मे खालिस्तान आंतकवादियो के पोलिटिकल कनेक्शन ब्रेक करे इस तरह के कार्य करने वाले आंतकवादियो को सरक्षण दे पंजाब की अमन शांति को भंग करना चाहते है।सरीन ने कहा मीडिया ने आंतकवादियो द्वारा आप पार्टी को फंड देने की बात को प्रमुखता से उठाया है इसलिए इस मामले की सीबीआई,रॉ एवं पंजाब की खुफिया एजेंसिया जांच कर विदेशो मे बैठ पंजाब मे पैसे भेजने वाले और पैसे वसूल करने वालो को तुरंत गिरफ्तार कर उन पर देशद्रोह का मुकदमा चला उनको फांसी की सजा दी जाए।सरीन ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा विदेशो मे बैठे अंतरराष्ट्रीय सिख यूथ फेडरेशन के प्रधान शमशेर सिंह जैसो की भारत मे एंट्री पर प्रतिबंध लगा केंद्र सरकार दोबारा काली सूची तैयार करे जो भी लोग देशद्रोहि गतिविधियों में संलिप्त रहे है उनका नाम भी शामिल किया जाए परंतु किसी भी निर्दोष को बिना किसी ठोस कारण एवं सबूत के बिना परेशान नही किया जाना चाहिए।सरीन ने कहा आरएसएस नेताओ की हत्या को लेकर जो लिखा गया है इस बात पर भी गौर कर भारत पंजाब मे बैठे इस तरह के आंतकवादियो के सहयोगियों को तुरंत गिरफ्तार कर पंजाब मे आंतकवाद फैलाने का प्रयास करने वाले एवं उनके सरक्षक नेताओं को कुचला जाए।
Comments
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?