फडणवीस सरकार ने मुबंई में आम गरीबों के लिए बनाएगी 90 हजार घर ...
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी अब लोगों को मनाने में जुट गई है। महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने आम लोगों के लिए नवी मुंबई में 90 हजार घर बनाने का फैसला किया है। ये पहली बार होगा जब इतनी बड़ी संख्या में घर बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को मुंबई के कल्याण में मेट्रो और सबको घर की बड़ी योजना का ऐलान करेंगे। इसमें शिवसेना को भी बुलाया गया है। इसे एक तरह से चुनावी लोकसभा प्रचार की शुरुआत माना जा रहा है। हालांकि शिवसेना कह रही है कि पीएम मोदी और बीजेपी पहले अब तक के कामकाज का हिसाब दें जो उन्होंने घोषणा की थी। इससे पहले शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा, 'पांच राज्यों में जो महाभारत हुआ है, उसमें पांडव और कौरव कौन है? हमें इस पचड़े में नहीं फंसना है लेकिन अन्याय और असत्य की हार हुई है। अहंकार चूर हुआ है। मोदी ने अब कहा है कि हार-जीत जिन्दगी का हिस्सा है। बीजेपी इस जनादेश को नम्रता से स्वीकार कर रही है हार के साथ जीत को भी नम्रता से स्वीकारना ही हमारी संस्कृति है।
Leave a Reply