जीआरपी ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को सोने के साथ पकड़ा ...
मध्यप्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 से जीआरपी ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को 3 किलो सोने के साथ पकड़ा है। जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। साथ ही उनके पास से दो लाख 31 हजार रुपए नकद भी जब्त किए गए हैं।आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग टीम, जिला पुलिस बल और जीआरपी लगातार सघन चेकिंग कर रही है और शनिवार को इसी के चलते प्लेटफार्म 6 पर आई जयपुर बांद्रा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में जतिन जैन और हेमंत जैन के सामान की तलाशी ली गई, तो उनके बैग से तीन किलो सोना और 2 लाख से ज्यादा की रकम जीआरपी को मिली। इसके बाद तत्काल दोनों व्यापारियों को ट्रेन से उतार लिया गया और पूछताछ के लिए निर्वाचन और इनकम टैक्स के अधिकारियों को बुलाया गया। जब दोनों व्यापारियों से पूछताछ की गई तो दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, साथ ही उनके पास कोई कागजात भी नहीं मिले।
Leave a Reply