पवार ने की रेल मंत्री से मजदूर एक्सप्रेस की अपील ...
किसी भी व्यक्ति को कोई असुविधा न हो
मुंबई:-महाराष्ट्र के उपमख्यमंत्री अजीत पवार ने सेन्ट्रल रेल मंत्री पियूष गोयल से की अपील। लॉकडाउन की समाप्ति होते ही प्रवासी मजदूरों के लिए मुम्बई और पुणे से शुरू हो स्पेशल ट्रेन।
पवार ने कहा कि लॉकडाउन खत्म होते ही मजदूर की बड़ी संख्या में अपने घरों को निकल सकते हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकने के लिए पुरे देश में लॉकडाउन जारी है। जिसके कारण भारतीय रेलवे का परिचालन भी बन्द है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद महाराष्ट्र में फसे विभिन्न राज्यों के मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाए जिससे कि किसी भी व्यक्ति को कोई असुविधा न हो।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमुख्मंत्री अजीत पवार ने सेन्ट्रल रेल मंत्री पियूष गोयल को लिखे गए पत्र मे कहा कि लॉकडाउन के कारण महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में फसे कामगार लॉकडाउन खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में बाहर निकल सकते है। उन्होंने कहा कि जिसके कारण कानून व्यवस्था में बड़ी समस्या हो सकती है। इससे बचने के लिए रेलमंत्रालय को स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था करनी चाहिए।
Leave a Reply