Total Visitors : 6 0 3 2 6 0 4

एनडीए से अलग होने कयासों के बीच उपेंद्र कुशवाहा ने ......... ...

आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए छोड़ने पर गुरुवार को भी संस्पेस बना रहा। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के एनडीए से अलग होने कयासों के बीच उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को भी तस्वीर साफ नहीं की । मोतिहारी में आयोजित अधिवेशन में भी कुशवाहा ने कोई एलान नहीं किया। आरएलएसपी के अधिवेशन को संबोधित करते हुए आरएलएसपी प्रमुख कुशवाहा ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता पढ़ते हुए कहा कि याचना नहीं अब रण होगा।  ये पंक्तियां रामधारी सिंह 'दिनकर' की कविता 'कृष्ण की चेतावनी' से ली गई हैं। उन्होंने मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। वहीं, आरएलएसपी के ट्विटर हैंडल से इसको लेकर ट्वीट भी किया है। अब खबर आ रही है कि आरएलएसपी प्रमुख कुशवाहा 10 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद एनडीए छोड़ने की घोषणा करेंगे बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के साथ मुलाकात के बाद वह केंद्रीय मंत्रिपरिषद से भी इस्तीफा दे सकते हैं।

Related News

Leave a Reply