Total Visitors : 6 0 4 1 1 6 8

पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के आवास पर कुर्की के लिए इश्तेहार ...

आर्म्स एक्ट में आरोपी बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के आवास पर कुर्की-जब्ती के लिए इश्तेहार चिपकाया गया है। शनिवार सुबह ढोल-बाजे के साथ आवास पर पहुंची पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया और अब उनकी संपत्ति की कुर्की जब्ती की तैयारी शुरू कर चुकी है शुक्रवार को मंझौल कोर्ट ने उनके घर पर इश्तेहार चिपकाने और कुर्की-जब्ती करने का आदेश दिया जिसके बाद पुलिस उक्त कार्रवाई कर रही है।आर्म्स एक्ट में आरोपी मंत्री का आवास बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर के अर्जुनटोल में है।

मंझौल कोर्ट ने मंजू वर्मा के खिलाफ धारा 82 और धारा 83 के तहत पुलिस को कार्रवाई का आदेश जारी किया था।पुलिस ने कुछ दिन पूर्व कोर्ट से मंजू वर्मा के खिलाफ इश्तेहार और कुर्की जब्ती का आदेश मांगा था।इस संबंध में मंजू वर्मा के वकील ने कोर्ट को एक लिखित आवेदन देकर मंजू वर्मा को फरारी न मानते हुए उनके खिलाफ इश्तेहार और कुर्की जब्ती के आदेश पर रोक लगाने की अपील की थी, लेकिन मंझौल कोर्ट के एसीजीएम प्रभात त्रिवेदी ने मंजू वर्मा के वकील की दलील को खारिज करते हुए ये आदेश जारी किया था।

गौरतलब है कि आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रही मंजू वर्मा के पति इसी मामले में कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं इस वक्त वो जेल में बंद हैं। वहीं, मंजू वर्मा फरारी मामले को लेकर एडीजी (मुख्यालय) एस के सिंघल ने गुरुवार को बताया कि उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। बिहार के चार जिले के अलावा दूसरे प्रदेशों में भी छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि बेगूसराय पुलिस ने एअरपोर्ट ऑथिरिटी को भी सूचित किया है।

बिहार के डीजीपी केएस द्विवेदी ने शुक्रवार को कहा था कि पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के खिलाफ ठीक उसी तरह से कार्रवाई हो रही है जैसे एक अपराधी के साथ होती है।छापेमारी जारी है उन्हें हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा।

Related News

Leave a Reply