Total Visitors : 6 0 2 8 6 1 4

अटक गई सांसे,देख रहे गए दंग,एक दो नही पूरे के पूरे 13 कोबरा, ...

धरती पर ही सर्पलोक के हुए दर्शन,सब दंग,एक दो नही पूरे के पूरे 13 कोबरा,

,

आपने घर व दुकान की मरम्मत के लिए फर्श तोड़ते तो देखा या सुना होगा, लेकिन कोई सांप या नागिन निकलने के डर से दुकान का फर्श तोड़ डाले, ऐसा कम ही सुना होगा। 
 
तीन दिन पूर्व वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने बंजारावाला इलाके में इलेक्ट्रिक की दुकान से 13 सपोले पकड़कर आशारोड़ी के जंगल में छोड़े थे।

तब से दुकानदार व आसपास के लोगों में दहशत है।दहशतजदा दुकानदार ने पूरी दुकान का फर्श तुड़वा दिया है।

सुमित व आसपास के लोगों का कहना है कि कहीं ऐसा न हो कि कोबरा व नागिन बाहर गए हों और बच्चों की तलाश में वहां आ धमके।

सुमित का कहना है कि नागिन एक बार में 40 अंडे देती हैं और अभी केवल 13 ही सपोले पकड़े गए हैं। ऐसे में आशंका है कि दुकान के नीचे बने बिल में और सपोले हो सकते हैं। 

जब दुकान से एक साथ निकले 13 कोबरा सांप तो अटक गई सांसें,हर कोई रह गया दंग, 

जब दुकान से एक साथ 13 कोबरा सांप निकले तो हड़कंप मच गया। ये दृश्य जिसने भी देखा उसके होश उड़ गए।

देहरादून के सामने आई इस घटना की जानकारी आग की तरह फैल गई। इन सांपों को देखने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई।देहरादून के बंजारावाला की एक दुकान में अचानक फर्श के नीचे से एक के बाद एक कोबरा के बच्चे निकलने लगे। जिससे अफरा-तफरी मच गई।

लोगों ने आनन-फानन में वन विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची फॉरेस्ट सिटी रेस्क्यू टीम ने दुकान से कोबरा के 13 बच्चों को निकाला।

वन विभाग की टीम इन्हें जंगल में ले गई और सभी 13 कोबरा सांपों को सुरक्षित छोड़ दिया।

Related News

Leave a Reply