Total Visitors : 6 0 6 1 4 4 7

Auto Expo 2020 में पेश की गईं 5 शानदार कॉन्सेप्ट कारें ...

जानते हैं इन 5 मॉडल्स के बारे में....

Auto Expo 2020 में Maruti Suzuki Vitara Brezza Facelift और Hyundai Creta का बिल्कुल नए मॉडल जैसी कई गाड़ियों के बहुप्रतीक्षित मॉडल्स को पेश किया गया। हालांकि इस मोटर शो ऐसी 5 कॉन्सेप्ट कारों को भी शोकेस किया गया जिन्हें इसी साल बाजार में उतार दिया जाएगा। 

Tata HBX 

ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स ने एक आकर्षक लुक वाली Tata HBX micro SUV concept (माइक्रो एसयूवी कॉन्सेप्ट) पेश की। यह टाटा की अब तक सबसे छोटी एसयूवी है। इस कार का डिजाइन H2X Concept से प्रेरित लगता है, जिसे पिछले साल जेनेवा मोटर शो में पेश किया गया था। यह प्रॉडक्शन मॉडल के काफी हद तक मिलती जुलती है। Tata HBX micro SUV concept को अल्ट्रॉज में इस्तेमाल किए गए अल्फा प्लेटफॉर्म में तैयार किया गया है। इसमें अल्ट्रॉज वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। भारतीय बाजार में HBX micro SUV concept का मुकाबला Maruti Ignis (मारुति इग्निस) और Mahindra KUV100 (महिंद्रा केयूवी100) से होगा। 

Skoda Vision IN 

Skoda Auto India (स्कोडा ऑटो इंडिया) ने ऑटो एक्सपो में अपनी नई कार Skoda Vision IN (स्कोडा विजन इन) कॉन्सेप्ट का वर्ल्ड प्रीमियर किया। स्कोडा विजन इन को MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। स्कोडा की इस नई मॉडल का मुकाबला मिड साइज सेगमेंट की सेकंड जेनरेशन Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा), Kia Seltos (किआ सेल्टोस) और MG Hector (एमजी हेक्टर) जैसी एसयूवी से होगा। Vision IN में अत्याधुनिक और दमदार टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसमें 1.5 TSI इंजन दिया गया है जो 110 kW (150 PS) का पावर और अधिकतम 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके ताकतवर इंजन की वजह से यह अपनी सेगमेंट में सबसे पावरफुल कार साबित होगी। मोटर में 7-स्पीड DSG लगा है। जिससे इस एसयूवी में 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन मिलेगा। 

Kia Sonet 

Auto Expo 2020 में Kia Motors (किआ मोटर्स) की Sonet कॉन्सेप्ट कार पर सबकी नजरें टिकी हुई थी। Kia की इस Sub-Compact SUV को इसी साल लॉन्च किया जाएगा। यह एसयूवी कार सब-4-मीटर श्रेणी में आएगी यानी यह कार 4 मीटर से छोटी होगी। इस कार में Hyundai Venue में इस्तेमाल किया गया प्लेटफॉर्म और इंजन के विकल्पों को लिया गया है। Kia Sonet का मुकाबला Maruti Suzuki Vitara Brezza (मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा) और Hyundai Venue (ह्यूंदै वेन्यू) से होगा। 

Volkswagen Taigun 

ऑटो एक्सपो 2020 में जर्मन कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने भारत में अपनी नई कार Volkswagen Taigun पेश किया है। Skoda Vision IN कार की तरह Volkswagen Taigun को भी MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। हालांकि स्कोडा विजन से पहले फॉक्सवैगन की यह कार लॉन्च हो सकती है। भारत में Taigun का मुकाबला Kia Seltos (किआ सेल्टोस) और Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) जैसी एसयूवी से होगा। स्कोडा की तरह ही Volkswagen Taigun में 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन मिलेगा, जो कि वैकल्पिक होगा।

Mahindra e-XUV300 

देश की एसयूवी निर्माता कंपनी Mahindra and Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) ने Auto Expo 2020 के पहले दिन अपनी इलेक्ट्रिक कार eKUV100 को सबके सामने पेश किया। Mahindra eKUV100 को सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कहा जा सकता है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.25 लाख रुपये रखी है। कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार eXUV300 को भी शोकेस किया। इसकी कीमत करीब 14 लाख रुपये हो सकती है। Mahindra eXUV300 की सीधी टक्कर Tata Nexon EV से होगी। 

 

Related News

Leave a Reply