Total Visitors : 6 0 2 8 6 8 2

नागपुर में पकड़े गए दो ISI एजेंट, तीन और की तलाश जारी ...

 मुंबई पुलिस की स्पेशल सेल और नागपुर पुलिस की एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में इन दो एजेंट्स को गिरफ्तार किया गया वहीं इंटेलिजेंस इनपुट के मुताबिक अभी भी तीन एजेंट इलाके में सक्रिय हैं और उनकी तलाश शुरू हो गई है।

पाकिस्तान की खुफिया एंजेसी ISI के दो संदिग्ध एजेंट्स को नागपुर के भालदारपुर से गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई सेना की खुफिया विभाग से मिली जानकारी के आधार पर की गई जानकारी के मुताबिक ISI के ये एजेंट शहर में रहकर आतंकियों का स्लीपर सेल तैयार कर रहे थे। ये दोनों संदिग्ध शहर में पिछले कुछ दिनों से रह रहे थे। उनके घर से बरामद चीजों की जांच की जा रही है। ये कार्रवाई सेना की खुफिया विभाग से मिली जानकारी के आधार पर की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक ISI के ये एजेंट शहर में रहकर आतंकियों का स्लीपर सेल तैयार कर रहे थे।

Related News

Leave a Reply