बिहार विधानमंडल की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित . ...
बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गई है कार्यवाही के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे इसके पहले बिहार विधान परिषद की कार्यवाही भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई थी विधान परिषद में कुल पांच बैठकें हुईं इस दौरान 282 प्रश्न आए जिनमें से 254 स्वीकृत किए गए। 54 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में से 35 को स्वीकृति प्रदान की गई वहीं 18 शून्यकाल के भी प्रस्ताव आए इनमें से 11 स्वीकृत किए गए। सत्र समाप्ति के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष को उम्मीद थी कि लॉ एंड ऑर्डर के सवाल पर आज आखिरी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ बोलेंगे, लेकिन लेकिन हर बार की तरह इस बार भी वो चुप ही रहे. उन्होंने विपक्ष सदन की कार्यवाही को बाधित करने के आरोपों पर कहा कि सीएम और डिप्टी सीएम सदन में चुप रहते हैं इससे हमारे परिवार के वरुद्ध साजिश की बू आती है।
इस बीच संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार की जनता को बहुत उम्मीद थी विपक्ष सार्थक भूमिका निभाएगा वे 27 तारीख से कार्य स्थगन ला रहे थे। जो सवाल उठाए गए उन्हीं से संबंधित सवाल किए, लेकिन जवाब नहीं सुना गया उनका मकसद सिर्फ हंगामा करना था। उन्होंने कहा कि द्वितीय अनुपूरक बजट पर 3 घन्टे की बहस होनी थी लेकिन विपक्ष ने संसदीय लोकतंत्र को तार-तार कर दिया संसदीय प्रणाली के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब विपक्ष सरकार के संदेश को रोकना चाह रहा था जिन सवालों को उठाना चाहते थे तो उठा सकते थे।
Leave a Reply