आम आदमी को झटका ...
PPF, NSC, सुकन्या योजना
आम लोगों को जल्द लग सकता है एक और झटका, क्योंकि सरकार छोटी बचत योजनाओं (Small savings Schemes) पर ब्याज घटा सकती है।
नई दिल्ली- यस बैंक का मामला सामने आने के बाद आम लोगों को जल्द एक और झटका लग सकता है. सरकार छोटी बचत योजनाओं (Small savings Schemes) पर ब्याज घटा सकती है। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि अप्रैल-जून 2020 तिमाही के लिए सरकार पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम्स (SCSS), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) सहित दूसरी स्कीम्स पर ब्याज घटाने वाली है।
सरकारी अधिकारी के बताया कि रेपो रेट और स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के रेट का फर्क खत्म करना होगा. इसलिए स्मॉल सेविंग्स के रेट में कमी करनी होगी।
दुनिया भर के शेयर बाजार में गिरावट है. इस वजह से अमेरिकी फेड रिजर्व ने रेट घटाया था. अमेरिकी फेड रिजर्व ने 3 मार्च को इंटरेस्ट रेट 50 बेसिस अंक यानी 0.50 फीसदी घटाकर 1-1.25 फीसदी कर दिया है। इसके बाद आज बैंक ऑफ इंग्लैंड ने भी इंटरेस्ट रेट में 0.50 फीसदी की कटौती करके इसे 0.25 फीसदी कर दिया है। इससे RBI पर भी रेट घटाने का दबाव है। कुछ एनालिस्ट उम्मीद कर रहे हैं कि RBI अप्रैल में होने वाले मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू से पहले ही रेट कट का फैसला कर सकता है।
जानिए मौजूदा इंटरेस्ट रेट
>> PPF 7.9 %
>> NSC 7.9%
>> KVP 7.6%
>> SCSS 8.6%
>> पोस्ट ऑफिस सेविंग्स 4%
>> टर्म डिपॉजिट 6.9-7.7%
>> 5 साल के लिए RD 7.2%
>> SSY 8.4%
Leave a Reply