Total Visitors : 6 0 6 3 9 6 1

दस कर्मियों की हालत अब स्थिर दो अभी भी आईसीयू में ...

महाराष्ट्र के पुणे जिले में चीनी मिल में काम कर रहे श्रमिकों की वक्युम पैन की सफाई के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण दम घुटने की सूचना मिलते ही सफाई में लगे सभी कर्मियों को तुरन्त निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बारामती के पास मालेगांव में चीनी मिल में 4 श्रमिक वैक्यूम पैन की सफाई कर रहे थे तभी अचानक चारो कर्मी बेहोश हो गए तभी उनको बचाने के लिए 8 और कर्मी पैन में उतरे तो उनका भी दम घुटने लगा तभी वहां मौजूद अन्य कर्मियों ने अलार्म बजा दिया जिससे सभी कर्मियों ने उन्हें तुरन्त बाहर निकाल और अस्पताल ले गए।
मालेगांव चीनी मिल के प्रबन्धक निदेशक विजय वाबले के द्वारा दी जानकारी में बताया गया कि पांच से छह कर्मी वैक्यूम पैन में सफाई का काम कर रहे थे, तभी वहां किसी गैस के फैलने से उन कर्मियों का दम घुटने लगा। सभी कर्मियों जिनकी सूचना मिली सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दस कर्मियों की हालत स्थिर है और दो लोगों को आईसीयू में रखा गया है सभी को बेहतर उपचार दिया का रहा है।

Related News

Leave a Reply