1,000 रुपये से कम कीमत में मिलते हैं शानदार मोबाइल ...
देखते हैं पूरी लिस्ट...
आज का जमाना स्मार्टफोन का है। ऐसा कहना गलत नहीं है, क्योंकि अब ज्यादातर टेक कंपनियां खास फीचर्स से लैस स्मार्टफोन बाजार में उतार रही हैं। लोग भी इन डिवाइसेज को जमकर खरीद रहे हैं। हालांकि, अब भी ऐसे लोग मौजूद हैं, जो फीचर फोन खरीदना पसंद करते हैं या उनकी जरूरतें ही फीचर फोन की हैं। इस वजह से ही फीचर फोन का वजूद स्मार्टफोन के बीच जिंदा है। आज हम उन फीचर फोन प्रेमियों के लिए 1,000 रुपये से कम कीमत वाले फीचर फोन की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनमें उनको बड़ी बैटरी और कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Micromax X516- कीमत 779 रुपये
इसमें आपको एंटी थेफ्ट, डिजिटल कैमरा, टॉर्च और डुअल सिम जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इस फोन में 1,750 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Karbonn K2 Boom Box- कीमत 749 रुपये
कार्बन के इस फोन में 32 MB रैम के साथ 32 एमबी स्टोरेज है जिसे 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 1.8 इंच की डिस्प्ले, डुअल सिम सपोर्ट, 0.3MP का रियर कैमरा और 1000mAh की बैटरी मिलती है। इसमें रेडियो भी मिलता है।
InFocus Hero Play M1- कीमत 740 रुपये
इसमें भी 32 MB रैम और 32 एमबी स्टोरेज मिलती है। इसमें 1.8 इंच की डिस्प्ले है और 1 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इस फीचर फोन में 1800mAh की बैटरी है और यह फोन 4जी फोन नहीं है।
Micromax X412- कीमत 682 रुपये
इसमें डुअल सिम, 32 MB रैम, 1.77 इंच की डिस्प्ले और 800 एमएएच की बैटरी है।
Detel D4 Prime- कीमत 675 रुपये
इस फोन में 1.8 इंच की डिस्प्ले, 16GB तक बढ़ाई जा सकने वाली स्टोरेज, डुअल सिम सपोर्ट, 650 एमएएच की बैटरी और 1 साल की वारंटी मिल रही है।
Adcom J1- कीमत 599 रुपये
इस फोन में आपको 1.8 इंच की डिस्प्ले, 1,050 एमएएच की बैटरी, ब्लूटूथ और डिजिटल कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।
नोट: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये सभी फीचर फोन ई-कॉमर्स साइट के अलावा दुकानों पर भी सेल के लिए उपलब्ध हैं।
Leave a Reply