Total Visitors : 5 9 8 5 7 7 3

लगातार गिर रहा है भारतीय रुपया पांच महीने के सबसे निचला स्तर ...

 6 साल की सबसे बड़ी गिरावट : करंसी / डॉलर के मुकाबले रुपया 113 पैसे टूटकर 70.73 पर बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 113 पैसे टूटकर 5 महीने के सबसे निचले स्तर 70.73 पर बंद हुआ। सोमवार की गिरावट अगस्त 2013 के बाद एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है।

कारोबारियों के मुताबिक 3 कारणों- अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ने की आशंका, डॉलर के मुकाबले चीन की करंसी युआन के 11 साल के निचले स्तर पर पहुंचने और कश्मीर के मुद्दे पर अनिश्चितता की वजह से रुपए में गिरावट आई।

3 सत्रों में रुपया 194 पैसे कमजोर हुआ

सोमवार को रुपया 70.20 पर खुला। कारोबार के दौरान इसने 70.74 का निचला और 70.18 का उच्च स्तर छुआ। रुपए में गिरावट का लगातार तीसरा सत्र रहा। इस दौरान यह 194 पैसे कमजोर हो चुका है।आरबीआई ने रेपो रेट घटाया तो रुपए को सहारा मिलेगा।

एक्सपर्ट

कारोबारियों का कहना है कि छोटी अवधि में आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजों पर नजर रहेगी। रिजर्व बैंक बुधवार को बैठक के फैसलों का ऐलान करेगा। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के करंसी रिसर्च हेड राहुल गुप्ता के मुताबिक आरबीआई रेपो रेट में 0.25% कटौती कर सकता है और एकोमोडेटिव नजरिया बरकरार रख सकता है। इससे रुपए को सहारा मिलेगा।

Related News

Leave a Reply