Total Visitors : 6 0 6 3 9 8 3

7,000 रुपये से कम कीमत में खरीदें स्मार्टफोन ...

दो रियर कैमरे

नए साल की शुरुआत से ही स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां बाजार में दमदार कैमरा और बैटरी के साथ लेटेस्ट डिवाइस उतार रही हैं। इन सभी स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इनकी कीमत बजट रेंज में है। ऐसे में अगर आप भी अपने लिए किफायती मोबाइल खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो हम आपके लिए 7,000 रुपये से कम प्राइस वाले स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं। इन सभी डिवाइसेज में आपको डुअल कैमरा सेटअप (दो कैमरे) और ताकतवर प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा। तो चलिए जानते हैं इन स्मार्टफोन के बारे में...

Nokia 4.2 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर बंपर सेल चल रही है। इसमें नोकिया 4.2 का 3 जीबी रैम वाला वेरिएंट 5,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है। इस फोन की असल कीमत 12,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में डिस्प्ले पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास मिलेगा। साथ ही कंपनी ने इस फोन में डुअल रियर कैमरा दिया है जिसमें एक कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है।

Realme C2

अगर आप छह हजार से कम कीमत वाले फोन को खरीदने का विचार कर रहे है, तो रियलमी सी2 को चुन सकते है। इस फोन की कीमत 5,999 रुपये है। इस फोन में आपको 6.1 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा इसमें 2 जीबी और 3 जीबी रैम के साथ 16 और 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। साथ ही इस फोन के रियर में कैमरा 13MP+2MP का और फ्रंट कैमरा 5MP है।

Honor 7C

आप इस फोन को अमेजन की सेल के दौरान मात्र 6,990 रुपये में खरीद सकते है। वैसे तो इस फोन की असल कीमत 12,999 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 5.99 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया गया है। यह फोन 3GB+32GB और 4GB+64GB वेरियंट में उपलब्ध है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा (13+2 मेगापिक्सल) सेटअप है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Moto E6s

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल में इस फोन को सिर्फ 6,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा, लेकिन इस फोन की असल कीमत 9,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.1 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 720X1560 पिक्सल है। कैमरे की बात करें तो आपको इसमें डुअल रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। साथ ही आप 8 मेगापिक्सल वाले कैमरा से शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।

Coolpad Cool 5

कूलपैड भारतीय बाजार में अपने बजट रेंज वाले स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है। इस समय कूलपैड कूल 5 6,999 रुपये की कीमत के साथ अमेजन पर उपलब्ध है। इस फोन की असल कीमत 8,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 6.22 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1520 x 720 पिक्सल है। साथ ही इस फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

Related News

Leave a Reply