Total Visitors : 5 9 8 5 5 2 3

कमलनाथ का ऐलान अगले 40 दिन में 40 सवाल पूछेंगे ...

मध्य प्रदेश

अपने ऐलान के मुताबिक मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवालों का सिलसिला शुरू कर दिया है। इसी क्रम में कमलनाथ ने शिवराज से पहला सवाल पूछा है। पहली कड़ी में कमलनाथ ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर शिवराज सरकार को घेरा है।कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा, 'सवाल नंबर एक, मामा और मंत्री मदमस्त, स्वाथ्य सेवाएं क्यों कर दीं ध्वस्त? मोदी सरकार ही खड़ा कर रही है मामा सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं की बिगड़ती तबियत पर सवाल!' इसके अलावा कमलनाथ ने इसमें 12 और बिन्दुओं का हवाला देते हुए अंत में सवाल और उन बिन्दुओं का सोर्स भी दिया।

वहीं इस मामले में बीजेपी ने कमलनाथ पर निशाना साधा है। राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि कमलनाथ पहले सवाल पूछने से पहले अपने गिरेबान में झांकें। ड्राइंग रुम में बैठने वालों को सवाल पूछने का हक नहीं है. उन्होंने कहा कि 2003 की कांग्रेस सरकार की तुलना में अब स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई हैं। बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि वे रोज शिवराज सरकार से अगले 40 दिन में 40 सवाल पूछेंगे।

Related News

Leave a Reply