मेरे इस बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया - सीएम योगी ...
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम भक्त हनुमान की जाति वाले बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ ये कहा कि जो दबे कुचले, कमजोर और वंचित थे, उनको बजरंगबली ताकत देते हैं मेरे इस बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। उन्होंने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की हार पर कहा कि यह स्वस्थ लोकतंत्र की निशानी है।
पटना में संवाददाताओं से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा स्वस्थ लोकतंत्र में हार और जीत तराजू के दो पलड़े हैं। हमने जीत स्वीकार किया है तो हार भी स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि हमने बेहतर किया है एमपी और राजस्थान में दुष्प्रचार किया गया था,लेकिन हमारी रणनीति बेहतर थी। जो लोग झूठ बोलकर सत्ता पाने में लगे हैं वे सभी एक्सपोज होंगे। सीएम योगी ने पटना में प्रसिद्ध महावीर मंदिर के दर्शन किए और कहा कि मेरे गुरु भी यहां आए थे। मेरा सौभाग्य है कि मैं भी महावीर मंदिर पहुंचा हूं। उन्होंने कहा कि सभी ने मिलकर राम मंदिर के निर्माण में सहयोग दिया था। इस मंदिर से समाज सेवा भी होती है। मैं जब भी पटना आऊंगा यहां जरूर आऊंगा।
Leave a Reply