Total Visitors : 5 9 8 5 6 4 3

वापस लौट रही थीं राबड़ी नीतीश ने रोका फिर साथ में बिठाया ...

बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन बिहार विधान परिषद में राजनीति के लिहाज से सुखद तस्वीर देखने को मिली। राजनीति के प्रबल धुर विरोधी सदन में न केवल एक दूसरे का अभिवादन करते दिखे बल्कि सभी के चेहरे पर एक साथ मुस्कान भी दिखी। इस कड़ी में राबड़ी देवी और नीतीश कुमार एक साथ विधान परिषद में नज़र आए। दोनों के चेहरे पर मुस्कान भी दिखी और दोनों ने एक दूसरे का हाल भी जाना।बिहार की राजनीति के इन दो चेहरों के साथ डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी थे। दरअसल सोमवार को विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का पहला दिन था। इस दौरान विधान परिषद का माहौल उस वक्त खुशनुमा दिखा जब राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार को गुलदस्ता भेंट किया।नीतीश कुमार को गुलदस्ता देने के बाद राबड़ी देवी वापस जा रही थीं लेकिन नीतीश कुमार ने न केवल उनको रोका बल्कि अपने बग़ल की कुर्सी देकर उनको बिठाया भी। इस घटना क्रम में सबसे महत्वपूर्ण ये बात रही कि राबड़ी देवी को गुलदस्ता देकर जाते देख नीतीश कुमार ने खुद उनको पास जगह देने की पहल की।

Related News

Leave a Reply