Total Visitors : 5 8 1 2 8 3 8

ट्रेन तीन घंटे लेट होने से यात्री हुए परेशान ...

समय से अपने काम पर नहीं पहुंच सके

कानपुर देहात। कानपुर टूंडला पैसेंजर पैसेंजर ट्रेन के तीन घंटे लेट होने से नाराज यात्रियों ने सोमवार की सुबह झींझक रेलवे स्टेशन पर हंगामा किया। रेलवे के अफसरों व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर यात्रियों को शांत कराया। ट्रेन लेट होने की वजह से रूरा व अंबियापुर और कंचौसी समेत कई गांव के लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ी।
कानपुर टूंडला पैसेंजर ट्रेन निर्धारित समय 7:50 बजे झींझक स्टेशन पहुंचती है। ट्रेन के समय के हिसाब से यात्री स्टेशन पहुंच गए। इसके बाद उन्हें ट्रेन लेट होने का पता चला। धीरे-धीरे ट्रेन और लेट होती चली गई। सुबह 10:30 बजे तक ट्रेन स्टेशन नहीं पहुंची तो यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा किया। रेलवे के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पाकर स्टेशन अधीक्षक व अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। सभी ने यात्रियों को समझा कर शांत कराया। इसके बाद ट्रेन सुबह करीब 10:45 बजे स्टेशन पहुंची। स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे औरंगाबाद के राहुल, लगरथा के अजय, परजनी के महेंद्र, गौरी गांव के अखिलेश ने बताया कि उन लोगों को अलग-अलग स्टेशनों पर जाना था। ट्रेन लेट होने की वजह से वह लोग समय से अपने काम पर नहीं पहुंच सके। स्टेशन अधीक्षक झींझक वेद प्रकाश ने बताया कि कानपुर टूंडला पैसेंजर सोमवार को 2:55 मिनट देरी से आई। इससे नाराज यात्रियों ने प्लेटफार्म पर हंगामा किया, जिन्हें समझा कर शांत करा दिया गया।

Related News

Leave a Reply