Total Visitors : 5 8 1 4 6 2 5

एक्टिव केस 1252, अब तक 778 मौतें ...

122 और मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली

कानपुर में कोरोना से रविवार को एक और मरीज की मौत हो गई। 120 नए संक्रमित मिलेे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, संक्रमण से अब तक 778 मरीजों की मौत चुकी है। कुल संक्रमित 30611 मिल चुके हैं। इनमें से 28581 मरीज अस्पतालों और होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं।

एक्टिव केस 1252 हैं। धनकुट्टी के 61 साल के वृद्ध ने हैलट में दम तोड़ा। इस मरीज में कोरोना के गंभीर लक्षण थे। फेफड़ों में निमोनिया के बाद सेप्सिस हो गया था। नए मिले संक्रमितों में जूही, शिव कटरा, सिविल लाइंस, नौबस्ता, नवाबगंज, हरजेंदर नगर, मनीराम बगिया, किदवई नगर, पीएसी लाइन, सफीपुर, रतनलाल नगर, दबौली, श्याम नगर, कराची खाना, कोयला नगर आदि क्षेत्रों के रहने वाले हैं। 

उधर, 122 और मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली। आठ रोगी अस्पतालों तथा 114 होम आइसोलेशन में ठीक हुए। अब तक अस्पतालों में 7959 और होम आइसोलेशन में 20622 रोगी संक्रमण मुक्त हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने रविवार को 4593 संदिग्धों के सैंपल लिए। विशेष सर्विलांस अभियान के तहत 583 और रूटीन में 4010 सैंपल लिए गए। 

Related News

Leave a Reply