Total Visitors : 5 8 1 5 1 1 1

कोरोनावीरों की सेहत का भी रखा जा रहा ख्याल ...

ड्रोन से रखी जा रही है नज़र

कानपुर नगर- जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ,डीआईजी/ एसएसपी श्री अनन्त देव महोदय ने शहर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों का भ्रमण किया। जिसके तहत जिलाधिकारी महोदय ने सबसे पहले ग्वालटोली हॉटस्पॉट क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए संबंधित उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत होम डिलीवरी के माध्यम से ही आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति इन क्षेत्रों में हो यह सुनिश्चित किया जाए, तथा किसी भी स्थिति में कोई भी आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी जगहों पर आवश्यक दवाओं की भी पूर्ति होती रहे इसके लिए व्हाट्सएप के माध्यम से दवाओं के पर्चे लेकर उन्हें पुलिस की निगरानी में उन लोगों तक पहुंचाया जाए। साथ ही इस बात का ध्यान रहे कि अनावश्यक कोई व्यक्ति बाहर न निकले जिसके लिए ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है उसका उल्लंधन करने वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। डीआईजी महोदय ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन होने वाले स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा सर्वे व परीक्षण में पुलिस का पूर्ण सहयोग रहे तथा लोगों को जागरूक किया जाए कि उनके घर में किसी व्यक्ति को खांसी जुखाम या बुखार तो नहीं यदि हो तो तत्काल वह पुलिस अधिकारियों को टोल फ्री  हेल्पलाइन नंबर 18001805159 तथा स्वास्थ्य विभाग के कन्ट्रोल रूम नम्बर  0512 2333810 पर अवश्य सूचना दे। डीआईजी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि लगातार लाउडस्पीकर से भी एलाउंसमेन्ट होता रहे। निरीक्षण के दौरान ग्वालटोली नमक फैक्ट्री चौराहा कल्याणपुर आदि अन्य  हॉटस्पॉट क्षेत्रों का भी  निरीक्षण किया।

कानपुर नगर जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय की पहल पर कोविड 19 कोरोना वायरस से लड़ रहे योध्दाओं यथा कोविड 19 से सम्बंधित अस्पतालों के चिकित्सकों , मरीजों एवं कानपुर नगर के 34 थानों में अपनी सेवा दे रहे पुलिस जवानों की कार्य क्षमता / प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रतिदिन की भाती  1080 किलोग्राम संतरा, 980 किलोग्राम केला , 1080 किलोग्राम खीरा तथा 830 किलोग्राम ककड़ी का वितरण कराया गया।

Related News

Leave a Reply