Total Visitors : 5 8 1 1 6 7 5

अवैध तरीके से प्लास्टिक सिटी की जमीनों में खेती कर रहे किसान ...

जब तक बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होगा डेवलप तब तक नहीं ली जाएगी आवंटियों से पेनाल्टी - अनिल गर्ग

कानपुर।उद्योग जगत में निराशा के माहौल में एक बार फिर सकारात्मक ऊर्जा डालने के प्रयास किए जाने शुरू कर दिए गए हैं| यूपीसीडा के लखनपुर स्थित कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में दिबियापुर प्लास्टिक सिटी के आवंटियों के साथ अधिकारियों ने बैठक की| इस दौरान आवंटियों ने जमीनों में अवैध तरीके से किसानों के कब्जे के मुद्दे पर व बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर की समस्या से अवगत कराया निवेशक अमीक अहमद खान ने बताया कि वहां पर सी.पेट(सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) की यूनिट लगा दी जाए तो हम सभी निवेशक अपनी-अपनी इंडस्ट्री लगाना शुरु कर देंगे निवेशक नितिन सिंह ने बताया कि हमने अपने भूखंड में चहारदिवारी खिंचवाई थी लेकिन चारदीवारी को तोड़कर ईट चुरा ली गई वहां पर अति शीघ्र सुरक्षा इंतजाम करवाया जाए पुलिस चौकी में चौकी इंचार्ज व कॉन्स्टेबल नियुक्त किए जाएं निवेशक आर.के.सिंह ने बताया कि टूल रूम स्थापित किया जाए व आवंटियों के प्लाटों का चिन्हीकरण कराया जाए इस बैठक में राजेन्द्र ,प्रदीप वर्मा, पीयूष मिश्रा, क्षितिज राजपूत, राजकुमार दीक्षित,आशीष चतुर्वेदी ओम ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे |

सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो छह महीने में विकसित हो जाएगी प्लास्टिक सिटी दिबियापुर

क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश झा ने बताया कि प्रदेश सरकार अविकसित अधोगिक क्षेत्र को लेकर चिंतित हैं प्लास्टिक सिटी इंडस्ट्रियल एरिया के विकास के लिए हर महीने बैठक करने के आदेश दिए गए हैं निवेशकों की समस्या को सुना गया है उन समस्याओं को क्रम बाई क्रम सुलझा लिया जाएगा और सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो हमारा लक्ष्य है कि छ महीनों में यूपीसीडा प्लास्टिक सिटी दिबियापुर को इंडस्ट्रियल एरिया के रूप में देखा जा सकेगा।

 

Related News

Leave a Reply