Total Visitors : 5 8 1 3 3 3 4

ब्रेक के प्रेशर में तब्दीली आने पर चला पता ...

जनरल कोच में पांव रखने तक की जगह नही

कालका मेल के लगेज कोच (एसएलआर बोगी) में 50 से अधिक यात्रियों के घुस जाने से ट्रेन ओवरलोड हो गई। इस वजह से ट्रेन को सेंट्रल स्टेशन पर पौन घंटे रोकना पड़ा। शनिवार को सेंट्रल स्टेशन आई कालका मेल के सभी कोच यात्रियों से पूरी तरह भरे हुए थे।

जनरल कोच में तो पांव रखने तक की जगह नही थीं। ऐसे में कानपुर के 50 से अधिक यात्री ट्रेन के लगेज कोच में घुस गए। ट्रेन जब चली, तो ड्राइवर को ब्रेक के प्रेशर में तब्दीली आने से ट्रेन के ओवरलोड होने का अहसास हुआ। ड्राइवर ने इस बारे में गार्ड से संपर्क किया, तो चेकिंग कराई गई।

चेकिंग में पता चला कि 50 से अधिक यात्री लगेज कोच में घुसे हुए हैं। आरपीएफ और पार्सल विभाग की टीम ने पहुंचकर यात्रियों को कोच से बाहर निकाला। इन यात्रियों को दूसरे कोचों में जगह दिलाई गई। प्लेटफार्म नंबर सात पर दोपहर 2:23 बजे आई ट्रेन दोपहर 3:09 बजे रवाना हुई।

Related News

Leave a Reply