Total Visitors : 5 8 1 4 5 4 4

छेड़खानी के आरोप पर दो वर्गों में संघर्ष ...

युवती का वीडियो बनाने पर मारपीट के बाद फायरिंग

कानपुर -स्कूटी सीखने के दौरान एक युवती का वीडियो बनाने को लेकर दो गुटों में संघर्ष हो गया। युवती के परिजन आरोपी युवकों को उठा लाई और जमकर पीटा। इतना ही नहीं लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर भी किया। इसके बाद दो समुदायों के बीच का मामला होने के चलते दोनों की तरफ से सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और बवाल बढ़ गया। फीलखाना और कोतवाली समेत कई थानों की पुलिस और पीएसी ने हालात को काबू किया। इलाके में देर रात तक पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात रही।

मोबाइल से वीडियो बनाया फिर किया अश्लील कमेंट

होटल मीरा इन के मालिक की भतीजी गुरुवार रात को अपने घर से लगभग सौ मीटर दूर टेलीग्राफ रोड पर स्कूटी चलाना सीख रही थी। संतोषी माता मंदिर के पास ब्लू डार्ट बिल्डिंग के पास खड़े फैज और मोहसीन नाम के दो युवक खड़े थे। युवती का आरोप है कि जब वह स्कूटी चलाना सीख रही थी तो दोनों युवक मोबाइल से उसका वीडियो बनाया और अश्लील कमेंट करते हुए छेड़खानी की। डरी सहमी युवती घर लौटी और रोते हुए परिजनों को घटना की जानकारी दी। युवती के पिता चाचा और भाई सभी घर से निकलकर वहां पहुंचे और दोनों आरोपियों को दबोच लिया। इसके बाद घसीटकर पीटते हुए घर लाए और जमकर दोनों को लात घूंसों से पीटा। दोनों युवकों ने भी मारपीट की। इस दौरान होटल मालिक ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाली और हवाई फायर कर दिया। फायर की आवाज सुनकर मोहल्ले में हड़कम्प मच गया। दोनों पक्षों से सैकड़ों लोग जमा हो गए और बवाल बढ़ गया। सूचना पर फीलखाना व कोतवाली पुलिस पहुंची। वह दोनों आरोपितों समेत युवती के परिवार के सदस्यों को भी थाने ले आई। शोहदों ने डिलीट किया वीडियो इंस्पेक्टर फीलखाना सतीश चन्द्र साहू ने बताया कि आरोपितों के मोबाइल फोन पर फिलहाल युवती का कोई वीडियो नहीं मिला है। इलाके में जो सीसी टीवी कैमरे लगे हैं उनकी फुटेज भी देखी जा रही है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं। जांच के बाद एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। भीड़ संभालने को पीएसी और पुलिस लगानी पड़ी पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि छेड़छाड़ को लेकर दो समुदायों के बीच मारपीट हुई है। तनाव को देखते हुए पुलिस के साथ ही पीएसी भी तैनात कर दी गई है। मामले की जांच की जा रही हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बड़ा सवाल

1-आंशिक कर्फ्यू में देर रात युवती द्वारा स्कूटी सीखना एवं युवकों की सड़क पर उपस्तिथि?
2- पुलिस को सूचना न देकर स्वयं कानून व्यवस्था को बिगाड़ना?
3-किसी प्रकार का जानलेवा हमला न होने पर भी हथियार का प्रयोग?
4-सबसे महत्त्वपूर्ण पुलिस की अनुपस्थिति?

Related News

Leave a Reply