Total Visitors : 5 8 1 4 1 1 4

लोकतंत्र का आधार, कोई मत न् हो बेकार : फैसल हयात ...

आईरा/आईरा प्रेस क्लब मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का चौथा चरण हुआ संपन्न

कानपुर-: शहर मे आगामी 20 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने है जिसको लेकर पत्रकार भी अपने स्तर से लोगो को जागरूक कर रहे है आपको बता कि कि पत्रकारो के विशाल सगंठन आल इडिंयन रिपोर्टर्स एसोसिएशन/आईरा प्रेस क्लब के तत्वावधान मे मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान शहर के प्रमुख चौराहे पर कैंप लगाकर किया जा रहा है जहां पर पत्रकारों द्धारा आमजनमानस को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।जिसका प्रथम कैंप रविवार को घंटाघर मे दूसरा किदवई नगर के ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे में तीसरा कैंप जाजमऊ नई चुंगी पर इसी क्रम मे चौथा कैंप रामादेवी चौराहे मे लगाया गया जिसमे कार्यक्रम का शुभारंभ आईरा कोर कमेटी के सदस्य फैसल हयात ने हस्ताक्षर करके लोगो को मतदान के लिए जागरूक किया।इस अवसर पर हजारो की संख्या मे आमजनमानसो ने  हस्ताक्षर करके अभियान का हिस्सा बने सगंठन के कोर कमेटी पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये अभियान अभी चलता रहेगा।कार्यक्रम का आयोजन आईरा प्रेस क्लब के सदस्य प्रशांत कुमार झा व संदीप साहू द्धारा किया गया।इस दौरान कोर कमेटी सदस्य फैसल हयात जिलाध्यक्ष एस पी विनायक,जिला कोषाध्यक्ष तल्हा हाशमी,डाक्टर इरशाद, दिलीप कुमार मिश्रा,अब्दुल इरशाद,अनवर हुसैन,नूरूल अली,फैसल निहाल पाशा,धर्मेंद्र,अकील अहमद खांन,श्रीकांत साहू,मोहम्मद आकिब खांन,मोहम्मद मोईन सिद्बकी,राबिन गुप्ता,दानिश खांन,शराफत खांन,संदीप कुमार साहू,पवन उमराव, अभीषेक कश्यप,जिलानी लियाकत,अभीषेक जैकब,आयाज सिद्दीकी,शाह मोहम्मद,आसिफ खांन,मोहम्मद अबुतल्हा,मोहम्मद शफीक, अनवर अशरफ, मनोज कठेरिया, उमित कुमार,मुख्तार आलम सहित आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Related News

Leave a Reply