Total Visitors : 5 8 1 4 3 7 5

दिल्ली-हावड़ा रेलवे रूट पर व्यस्तता के कारण निर्माण ...

पूजन कर फूल-माला से सजाकर

रूरा (कानपुर देहात)। दिल्ली-हावड़ा रेलवे रूट के ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेड कॉरीडोर के ट्रैक निर्माण का अंतिम चरण चल रहा है। शुक्रवार को नई लाइन के परिचालन का परीक्षण शुरू किया गया है। डीजल इंजन को भाऊपुर से मैथा के बीच चलाया गया। इस दौरान निर्माणदायी संस्था समेत रेलवे अधिकारी मौजूद रहे।
दिल्ली-हावड़ा रेलवे रूट पर ट्रेनों की व्यस्तता के कारण ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेड कॉरीडोर के ट्रैक का निर्माण कार्य चल रहा है। अप लाइन के इस ट्रैक का शुक्रवार को परीक्षण शुरू किया गया। इसमें एक डीजल इंजन को दोपहर बाद पूजन कर फूल-माला से सजाकर भाऊपुर से मैथा के बीच चलाया गया। निर्माणदायी संस्था टाटा एल्डेसा के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर किशोर कुमार ने बताया कि अप लाइन के नए ट्रैक का परीक्षण भाऊपुर से न्यू भदान तक होना है। अभी ओएचई का काम शुरू नहीं हो सका है। इस कारण डीजन इंजन का प्रयोग कर परीक्षण पूरा कराया जा रहा है।
शुक्रवार को सिर्फ मैथा स्टेशन तक परीक्षण किया गया है। इस दौरान डीएफसीसी के उप परियोजना महाप्रबंधक बीएस जरयाल, अभय प्रताप सिंह, अविनेंद्र प्रताप, पुनीत परिहार, अरविंद अस्थाना, पीके जैन, प्रशांत सिंह मौजूद रहे।

Related News

Leave a Reply