Total Visitors : 5 8 1 4 1 5 5

थर्मल स्कैनिंग के बाद 42 बसों से सभी अपने घरों को रवाना ...

खाना पानी की पूर्ण व्यवस्था कराई गई

कानपुर नगर-  जिला अधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी महोदय के निर्देशों के क्रम में आज अपर जिलाधिकारी श्री विवेक श्रीवास्तव महोदय की उपस्थिति में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर सेंट्रल पहुँची जिसमे 1265 प्रवासियों को 42 बसों द्वारा निःशुल्क सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए सभी को खाना पानी की पूर्ण व्यवस्था कराई गई। डाक्टरो की टीम द्वारा सभी की थर्मल स्कैनिंग कराने के बाद सभी को बसों में बैठाकर ताली बजाकर बसों को रवाना किया गया। इस कार्य में समस्त एसीएम, सिटी मजिस्ट्रेट श्री हुमांशु गुप्ता,एसपी, रेलवे के उच्च अधिकारियों की उपस्थित में कानपुर नगर के सिविल डिफेंस के डिप्टी चीफ वार्डन श्री रोहित मल्होत्रा के नेतृत्व में कलक्टरगंज के डिविजनल वार्डन अंकित पांडे, डिप्टी डिवीजन वार्डन संजय तिवारी, कलक्टरगंज के प्रभारी किरण गुप्ता, स्टाफ अफसर जितेन तिवारी, किदवई नगर डिविजनल वार्डन अनुज चतुर्वेदी एवं तीनों प्रखंडों की पूरी टीम उपस्थित रही। सिविल डिफेंस की टीम द्वारा सबको सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए खाना ,पानी आदि का वितरण कराया गया। सभी को बसों में सुव्यवस्थित तरीके से बैठा करवाना किया गया। मुख्यता यह प्रवासी जालौन, झांसी, ललितपुर, उरई, इलाहाबाद, फतेहपुर, मिर्जापुर, कौशांबी, अकबरपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, बलिया ,गाजीपुर, मऊ ,आजमगढ़, अयोध्या ,बस्ती, फैजाबाद, गोरखपुर, कुशीनगर, लखनऊ, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, उन्नाव ,बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर, आगरा ,इटावा, फिरोजाबाद, अमेठी, गौरीगंज, जौनपुर ,शाहगंज ,सुल्तानपुर, हमीरपुर ,महोबा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, मैनपुरी, गोंडा ,बाराबंकी, बनारस, भदोही, प्रतापगढ़ रायबरेली हरदोई शाहजहांपुर के 1265 यात्रियों 42 बसों द्वारा निशुल्क सभी को सोशल डिस्टेंस का पूर्ण पालन कराते हुए रवाना किया गया।

Related News

Leave a Reply