Total Visitors : 5 8 1 0 7 4 9

हॉट स्पॉट क्षेत्रों में डोर टू डोर वितरण के निर्देश ...

मैनुअल वितरण सुरक्षित

कानपुर नगर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय के निर्देशों के क्रम में जनपद कानपुर नगर के अंतर्गत आने वाले रेड जोन एरिया में संचालित उचित दर विक्रेताओं के यहां संबंध कार्ड धारकों को डोर टू डोर खाद्यन्न की डिलीवरी कराई जा रही है जिसमें उचित दर विक्रेताओं द्वारा कार्ड धारकों से मशीन में अंगूठा लगाने से पूर्ण यथासंभव प्रयास कर हाथ धुलाए जा रहे हैं लेकिन इसमें काफी समय लग रहा है और असावधानी की संभावना को पूर्णता नकारा नहीं जा सकता है। इस संबंध में क्षेत्रीय खाद्यान्न अधिकारियों /पूर्ति निरीक्षकों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु रेड जोन एरिया में मैनुअल वितरण कराए जाने हेतु लिखित सुझाव भी दिया गया था। जिसके क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से उनका अनुमन्य  प्राप्त किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कोरोना के दृष्टिगत ई पास मशीन से अथेटिनकेशन द्वारा वितरण न कराकर मैनुअल वितरण कराया जाना सुरक्षित बताया गया है जिससे की आम जनमानस को ज्यादा से ज्यादा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव किया जा सके। लॉक डाउन के दृष्टिगत रेड जोन एरिया में संचालित उचित दर विक्रेताओं के वितरण हेतु लगाए गए पयर्वेक्षणीय अधिकारी वाट माप निरीक्षक, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी पूर्ति निरीक्षकों, आपूर्ति लिपिक व सिविल डिफेंस के वालटिंगर्स को  को निर्देशित किया जाता है कि 1 मई 2020 से कार्ड धारकों में मध्य होने वाले खाद्यान्न वितरण में सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराते हुये रेड जोन एरिया में संचालित उचित दर विक्रेताओं के मध्य से डोर टू डोर उनका धारकों को जो हॉटस्पॉट एरियों से आते हैं तथा जिनकी पूर्ति निरीक्षक द्वारा फ्लैगिंग की गई है उनका मैनुअल वितरण तथा शेष कार्ड धारकों को ई पास मशीन के माध्यम से वितरण कराते हुए अभिलेखीकरण कराना सुनिश्चित किया जा रहा है यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मैनुअल ढंग से राशन प्राप्त करने वाले कार्ड धारक संबंधित योजना का आवंटित खाद्यान्न दोबारा न प्राप्त करने पाए। इसके लिए क्षेत्रीय खाद अधिकारियों, पूर्ति निरीक्षकों द्वारा सतत निगरानी करने हेतु यह सुनिश्चित किया जाए कि समस्त कार्ड धारकों को पूरी मात्रा में खाद्यान्न प्राप्त हो तथा किसी प्रकार की अनियमितता न होने पाए अनियमितता पाए जाने पर पर्यवेक्षक हेतु निगरानी में लगे समस्त अधिकारियों कर्मचारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। जनपद कानपुर नगर के 35 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में दुकानदारों द्वारा होम डिलीवरी कराई गई।

 

Related News

Leave a Reply