Total Visitors : 5 8 1 3 7 0 9

250 लोगों को राशन के पैकेट वितरित किए ...

कानपुर नगर- जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी तथा डीआईजी /एसएसपी श्री अनन्त देव महोदय ने शहर के विभिन्न थाना का भ्रमण करते हुए लोगों को कच्चा राशन वितरण किया। जिलाधिकारी महोदय तथा डीआईजी महोदय ने लगभग 250 लोगों को राशन के पैकेट वितरित किए। जिसमें दाल ,चावल, आटा, नमक आदि आवश्यक वस्तुओं के पैकेट विभिन्न थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत लोगो को वितरण किया। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी  महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशों के अनुसार कानपुर जिले में औषधियों की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु समस्त दवा व्यापारियों को निर्देशित किया जाता है कि बिरहाना रोड थोक दवा बाजार प्रातः 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खोला जाएगा। प्रत्येक दवा व्यापारी सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए बाजार में क्रय-विक्रय करना सुनिश्चित करें इस आदेश के विषय में स्थानीय पुलिस प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सभी दवा व्यापारियों के पास बनाए जा रहे हैं जिसके लिए  विभागीय कार्यालय में दवा  व्यपारी  सम्पर्क कर औषधि निरीक्षक श्री संदेश मौर्य कानपुर नगर से संपर्क कर सकते हैं  मोबाइल नंबर 9956590 933 है। साथ ही उन्होंने कलक्टरगंज, थोक व्यपारियो को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी दुकानें खोलने के लिए निर्देशित किया। ताकि होम डिलीवरी करने वालों को आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई में असुविधा ना हो।

Related News

Leave a Reply