Total Visitors : 5 8 1 2 9 1 3

बोल-बोल कर कराई जा रही नकल ...

14 जिलों में 532 केंद्र

कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी (सीएसजेएमयू) के कई केंद्रों में बोल-बोल कर नकल कराई जा रही है। इसके माध्यम से बहुविकल्पीय प्रश्न हल कराए जा रहे हैं। ताजा मामला लखीमपुर स्थित एक कॉलेज में सामने आया है। यहां एक छात्र ने नकल कराते वीडियो बनाई है। वहीं छात्र के परीक्षा कक्ष में मोबाइल ले जाने पर भी सवाल उठ रहे हैं। विवि परीक्षा के लिए 14 जिलों में 532 केंद्र बने हैं। विवि स्नातक और परास्नातक के करीब 58 प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय होते हैं।

पांच मार्च को सुबह की पाली में परीक्षा के दौरान बेखौफ शिक्षक बहुविकल्पीय प्रश्नपत्र में बोलकर एक-एक प्रश्न का उत्तर नकल करा रहे थे। इस कॉलेज में तीन अन्य कॉलेजों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

एलएलसी अरुण पाठक ने कहा कि वीडियो की प्रमाणिकता जांची जाएगी। अगर यह सही है तो इसकी शिकायत विवि की कुलपति से लेकर उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से की जाएगी।

Related News

Leave a Reply