Total Visitors : 5 8 1 2 6 8 1

कोरोना से दो महिलाओं समेत तीन की मौत ...

कानपुर में कोरोना का कहर जारी

कानपुर में कोरोना से बुधवार को दो महिलाओं समेत तीन मरीजों की मौत हो गई। जबकि 285 नए संक्रमित मिले। मृतकों में से दो मरीजों में सिर्फ कोरोना के ही गंभीर लक्षण थे। वहीं, एक रोगी को दमा आदि बीमारियों की भी दिक्कत थी।

इसके साथ संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 296 हो गई। कुल संक्रमित 9255 व 2928 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस 4385 हैं। हैलट में बिरहाना रोड के 80 साल के बुजुर्ग और रतनपुर पनकी की 39 साल की महिला की मौत हुई। इनमें सिर्फ कोरोना के गंभीर लक्षण थे।
वहीं, एक निजी अस्पताल में केशव नगर की 61 साल की वृद्धा ने दम तोड़ा। उन्हें डायबिटीज, हाइपरटेंशन और दमा की समस्या थी। नए मिले संक्रमितों में गुजैनी, खलासी लाइन, पनकी, नवाबगंज, कर्नलगंज, रामबाग, जवाहर नगर, जाजमऊ, रावतपुर, काकादेव, शारदा नगर, अंबेडकर नगर, नवीन नगर, कौशलपुरी, किदवई नगर, दर्शनपुवा, ग्वालटोली, सिविल लाइंस, गोविंद नगर, जूही, साकेत नगर, कल्याणपुर, विजय नगर, शास्त्री नगर, नानकारी, बिठूर, विश्व बैंक बर्रा, जरौली, नारामऊ, पटकापुर, रायपुर, गोपाल नगर, मोती विहार, फीलखाना आदि क्षेत्रों के रहने वाले हैं।

Related News

Leave a Reply