Total Visitors : 5 8 1 1 7 6 2

चमकेगा कानपुर का प्रवेश द्वार ...

4.51 करोड़ रुपए से चकाचक होंगी सड़कें

कानपुर के प्रवेश द्वार गंगा बैराज को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए काम शुरू हो गया है। दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज की तर्ज पर गंगा बैराज भी जगमगाएगा। इसके लिए कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) ने कार्य शुरू करा दिया है। 5 करोड़ 7 लाख रुपए से थीम लाइटिंग की जाएगी। शनिवार को कार्य का शुभारंभ केडीए वीसी अरविंद सिंह और क्षेत्रीय विधायक द्वारा कराया गया।

5 तरह की लाइटों का होगा यूज

गंगा बैराज को चमकाने के लिए 5 तरह की लाइट का यूज किया जाएगा। सभी पिलर एक रंग और बैराज के ऊपर बने लोहे का हिस्सा दूसरे रंग में नजर आएगा। थीम लाइटिंग हर 1 मिनट में अपना रंगा बदल देगी। 1 किमी. दूर से भी इसे आसानी से देखा जा सकेगा।

पनकी-कल्याणपुर मार्ग का काम शुरू

पनकी पावर हाउस के निर्माण की वजह से शताब्दी नगर, महावीर योजना, रतनपुर योजना को जोड़ने वाली मुख्य सड़क में बड़े-बड़े गड्‌ढे हो गए थे। जिस कारण यहां से गुजरने वाले करीब 1 लाख लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। शनिवार को पनकी-कल्याणपुर रोड को बनाने का काम शुरू कर दिया गया। 1200 मीटर रोड का निर्माण 4.51 करोड़ रुपए से किया जाएगा।

Related News

Leave a Reply