Total Visitors : 5 8 1 2 9 0 6

डीएम ने कोविड कंट्रोल रूम में की समीक्ष ...

कोविड कंट्रोल रूम से होगी मॉनिटरिंग

कानपुर में कोविड केसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना के केस कानपुर में 1500 के पार हो चुकी है और 3 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद शहर में कोविड की रोकथाम के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। कोविड के लक्षण होने पर कंट्रोल रूम नंबर 18001805159 पर कॉल कर सूचना देने पर 24 घंटे के अंदर आरआरटी टीम घर पहुंचेगी और सैंपल लेगी।

लक्षण होने पर आइसोलेट हो

कोविड से बचाव को लेकर डीएम विशाख जी. ने कानपुर स्मार्ट सिटी स्थित कोविड कंट्रोल रूम में समीक्षा बैठक की। डीएम ने निर्देश दिए कि कोविड पॉजिटिव रोगियों को दिन में 2 बार अपडेट लिया जाए। कोई भी समस्या होने पर तुरंत हॉस्पिटल में मरीज को भर्ती कराया जाए।

घर पर ही मिलेगी दवा

कोविड कंट्रोल रूम में सूचना देने पर तत्काल जांच कराई जाएगी और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर घर पर आरआरटी टीम कोविड किट लेकर पहुंचेगी। पूरे घर की जांच भी की जाएगी। वहीं गुरुवार को कमिश्नर डा. राज शेखर ने कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने ऑक्सीजन सप्लाई के संबंध में तैयारियों को बारीकियों से परखा।

Related News

Leave a Reply