सॉल्वर गैंग का एसटीएफ किया खुलासा ...
उत्तर प्रदेश में हो रही यूपी टेट की परीक्षा में दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे सॉल्वर गैंग का एसटीएफ ने खुलासा करते हुए बरेली से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। इसके साथ ही मुरादाबाद यूनिट ने तीन सॉल्वर को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एसटीएफ ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद लगातार छापमारी में जुटी हुई है। रविवार को हो रही यूपी टेट की परीक्षा हो रही है। इस दौरान एसटीएफ की बरेली यूनिट ने जिले से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे थे। साथ ही इनसे पूछताछ के बाद एसटीएफ दूसरे स्थानों पर भी छापेमारी कर रही है। छापेमारी के दौरान मुरादाबाद यूनिट ने भी तीन मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया है।
परीक्षा में पकड़े गए आरोपियों
जितेन्द्र कुमार सैनी पुत्र रामसिंह सैनी, निवासी लोधीपुर वीजलपुर, थाना मछोला, मुरादाबाद
सचिन पुत्र डालचन्द्र, निवासी डी-30, कांशीारामनगर, मुरादाबाद
विपीन कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी डबुआपुर, थाना जालौन, जनपद जालौन
सौरभ अस्थाना पुत्र गोपाल, अस्थाना मकान नं0 एच-415, आवास विकास कल्यानपुर, कानपुर
मिथिलेष पुत्र दामोदर, निवासी कैराकादू, थाना गिदोर, जिला जमुही, बिहार
सिप्पू उर्फ सिरदारी, पुत्र राजेन्द्र, निवासी-राहनन, थाना सिकन्दरा, जमुही, बिहार
Leave a Reply