Total Visitors : 6 0 2 6 9 3 2

प्रदेश के अपराध आंकड़ों के प्रतिशत में आई गिरावट -डीजीपी ...

बढ़ते भ्रष्टाचार की खबर सिर्फ जनता को ही नहीं बल्कि डीजीपी को भी है इस बात को साबित करते हुए डीजीपी ने भी एक बयान दे दिया। डीजीपी ओपी सिंह मंगलवार को मुरादाबाद पुलिस अकादमी पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के गलत व्यवहार के कारण पूरे महकमे की नकारात्मक छवि बनी है इसको दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

 वहां डीजीपी ने कहा कि लोगों के बीच पुलिस का विश्वास बढ़ा है लेकिन थानों पर होने वाले भ्रष्टाचार और बदसलूकी की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। फिलहाल पुलिस के सामने तीन बड़ी चुनौतियां खड़ी हैं इनसे निपटने की रणनीति तैयार करके उस पर काम किया जा रहा है। सबसे पहले प्रयागराज का कुंभ मेला फिर लोकसभा चुनाव और तीसरी पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग। इससे पहले डीजीपी ने प्रदेश के अपराध के आंकड़ों के प्रतिशत में आई गिरावट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर एडीजी प्रेम प्रकाश, एडीजी एकेडमी सुनील गुप्ता, एडीजी पीटीसी ब्रजराज मीणा,आइजी विनोद कुमार सिंह, आईजी पीएसी अमित चंद्रा और एसएसपी जे रविन्दर गौड़ समेत रेंज के सभी जनपदों के कप्तान शामिल रहे। डीजीपी ने पुलिस लाईन परिसर में स्थित क्राईम ब्रांच की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया।

Related News