Total Visitors : 6 0 2 6 8 4 7

शिवपाल सिंह भले ही अपने बड़े भाई का आशीर्वाद ले रहे हों..... ...

 लोकसभा चुनाव में जीत के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भले ही अपने बड़े भाई और सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद ले रहे हों, लेकिन अब मुलायम उनसे दूरी बना रहे हैं। इटावा से लखनऊ जाते समय शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव से जब शिवपाल सिंह यादव के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, 'मैं शिवपाल की चिंता क्यों करूं? मैं भी तो चुनाव लड़ रहा हूं।' मुलायम सिंह यादव ने कहा कि शिवपाल की सभा या रैली में कौन जाता है कौन नहीं, इसकी चिंता मैं क्यों करूं? चुनाव का समय है रैलियां तो होती रहती हैं। जाते-जाते उन्होंने यह भी कहा कि उन्‍हें बहुत काम है।

 

यहाँ भी पढ़े-यमुना एक्सप्रेसवे पर बस की ट्रक से टक्कर, 8 लोगों की मौत...

सपा से अलग होने वाले शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव के नामांकन के चलते अपने नामांकन की तारीख बदल दी है। अब शिवपाल यादव 30 मार्च को ही फिरोजाबाद लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं, मुलायम सिंह यादव 1 अप्रैल को मैनपुरी लोकसभा सीट से नामांकन करने वाले हैं।

Related News