विधवा मां का रो-रोकर बुरा हाल ...
आगरा में पुलिस पर संगीन आरोप लगे हैं। यहां एक मंद बुद्धि युवक जो मजदूरी कर अपनी विधवा मां का ख्याल रखता था। उसकी पुलिस हिरासत में मौत हो गई है। युवक की मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। युवक की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में मातम छा गया। युवक के घरवालों का आरोप है कि उसे थाने में थर्ड डिग्री दी गई। जिससे उसकी हालत बिगड़ी और मौत हो गई। वहीं पुलिस हिरासत में युवकी मौत की खबर मिलकर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मथुरा के रहने वाले राजू ने पिता की मौत के बाद आगरा के सिकन्दरा थाना क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रहता था। राजू एक फैक्ट्री में काम कर अपनी मां का सहारा बना था। बीते 17 नवंबर को पड़ोस के रहने वाले केमिकल कारोबारी के यहां सोना चोरी हुआ था। कारोबारी में राजू पर चोरी के आरोप लगाए थे। इसके बाद गुरुवार यानि 22 नवंबर को सिकन्दरा पुलिस राजू को थाने उठा ले आई और सुबह उसकी मां को भी थाने ले जाकर बिठा दिया। परिजनों का कहना है कि राजू को थाने में थर्ड डिग्री दी गई। इससे उसकी तबियत बिगड़ी तो मां को वहां से समझाकर घर भेज दिया गया। हालत बिगड़ने पर राजू को एक निजी अस्पताल और फिर एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। बेटे की मौत की खबर मिलते ही उसकी विधवा मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह पुलिस पर बेटे को मारने का आरोप लगा रही है। फिलहाल एसएसपी अमित पाठक ने मामले की जांच एसपी ग्रामीण को सौंपी है। जांच के बाद उसकी मौत की सच्चाई लोगों के सामने आ पाएगी।