Total Visitors : 5 7 9 8 1 0 1

नवंबर से शुरू हुए लखनऊ महोत्सव में उत्तर प्रदेश पुलिस ने ... ...

लखनऊ 25 नवंबर से शुरू हुए लखनऊ महोत्सव में उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी अपना स्टॉल लगाया है। पुलिस के इन अलग-अलग स्टॉलों पर लोगों को सुरक्षा और बचाव को लेकर जानकारियां दी जा रही हैं और मुसीबत के समय कैसे पुलिस को जानकारी देकर मदद मांगे, या फिर महिलाओं के साथ किसी तरह के होने वाले अपराध से कैसे बचें। इन सब चीजों से लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है। महोत्सव में यूपी 100, एसडीआरएफ, पीएसी और 1090 के स्टॉल लगाए गए हैं। लखनऊ महोत्सव में यूपी 100 के स्टॉल पर लोगों की खूब भीड़ उमड़ ही है। यूपी 100 ने स्टॉल के सामने एक लेपर्ड बाइक खड़ी कर रखी है जिसपर बैठकर लोग सेल्फी का मजा ले रहे हैं और यूपी 100 के बारे में जानकारियां भी ले रहे हैं। लोगों को बताया जा रहा है कि, मुसीबत के समय कैसे उनसे संपर्क करें और मदद न मिलने पर आगे किन अधिकारियों को इसकी जानकारी दें।

राज्य आपदा मोचन बल जिसे हम एसडीआरएफ के नाम से जानते हैं उसका भी स्टॉल महोत्सव में लगाया गया है। इस स्टॉल पर एसडीआरएफ लोगों को उन आपदाओं से निपटने के लिए जागरुक कर रही है। जब बाढ़, भूकंप, आगजनी हो जाए तो कैसे खुद का और दूसरों का बचाव करें। इसके साथ ही एसडीआरएफ के स्टॉल पर आपको उनसे जुड़ी तमाम जानकारियां मिलेंगी जो आपके काम आ सकती हैं। यहां पर उनके हथियारों को भी रखा गया है जिसके बारे में आप जान सकते हैं। यूपी पुलिस(UP Police) ने खुद भी अपना स्टॉल लगाया है। जहां पर हथियारों को रखा गया है और लोगों को इनके बारे में जानकारी दी जा रही है। इस स्टॉल पर उन लोगों को बहुत कुछ देखने को मिल सकता है जो पिस्टल, बंदूक, एके-47 के बारे में जानना चाहते हैं। इस स्टॉल के अंदर पर्दे पर कई बिल्डिंग्स के चित्र भी बनाए गए हैं जिसमें उनके संबंधित विभाग के कार्यालयों को दिखाया गया है। स्टॉल पर असलहों को सजाया गया है जिसको आप देख सकते हैं।

Related News

Leave a Reply