Total Visitors : 5 7 9 7 0 7 2

हुसैनगंज थाना क्षेत्र में बाईक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग ...

राजधानी में अपराधी बेलगाम लगातार कानून व्यवस्था का उड़ता मखौल और प्रशासन व्यस्त है चालान वसूलने में। सोमवार को हुसैनगंज थाना क्षेत्र में बाईक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस फायरिंग में शाहनवाज नाम के एक युवक के पेट और सीने में गोली लग गई। उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। कहा जा रहा है कि जमीन विवाद में चचेरे भाइयों ने गोली मारी है। फिलहाल आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

अगर राजधानी लखनऊ में अपराध की बात करें तो पुलिस का डर अपराधियों में नजर नहीं आ रहा है लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। अकेले सितंबर महीने में कई वारदातों को अंजाम दिया गया सितंबर में कई फायरिंग की घटना हुई है। जिसकी वजह से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

अमीनाबाद में विपिन सोनकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 7 सितंबर को मड़ियाव में किराएदारी के झगड़े में वकील ने लाइसेंसी असलहे से फायरिंग की। मानक नगर में प्रापर्टी डीलर गोलू ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की। 17 सितंबर को गुडंबा थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग में बियर शॉप सेल्समेन जीतेंद्र जायसवाल घायल हो गया। 21 सितंबर को गोंसाईगंज में पूर्व फौजी ने एक सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी। इसी दिन कैंट थाने के सामने दीपू पूड़ीवाली की गोली मारकर हत्या कर दी गई लगातार हो रही इतनी घटनाओं से राजधानी की सुरक्षा मे लग रही सेंध से जनता तो सिर्फ भगवान भरोसे।

Related News

Leave a Reply