Total Visitors : 6 0 6 3 9 8 5

लखनऊ यूनिवर्सिटी मारपीट में एक छात्र घायल,दोनों तरफ से पथराव ...

लखनऊ यूनिवर्सिटी में मंगलवार को दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट। इस घटना में अभिषेक सिंह नाम का छात्र घायल हो गया। घायल छात्र को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामले में आरोपी छात्रों की पहचान के लिए पुलिस टीम और यूनिवर्सिटी प्रशासन सीसीटीवी खंगाल रहे हैं।

घटना हसनगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ यूनिवर्सिटी की है। घटना के पीछे क्रिकेट मैच के दौरान दो पक्षों में विवाद बताया जा रहा है. विवाद इतना बढ़ गया की दोनों तरफ से पथराव होने लगा। जिसमें अभिषेक सिंह नाम का छात्र घायल हो गया। अभिषेक को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां उसके सिर में गंभीर चोट लगी है। सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल यूनिवर्सिटी परिसर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है।

Related News