एसओ मेडिकल कैलाश चंद की फेसबुक आईडी पर लिखा ‘मै भी चौकीदार’ ...
मामला आचार संहिता के उल्लंघन का है। यूपी के मेरठ का है यहां सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे मै भी चौकीदार लिखने एक एसओ को भारी पड़ गया। जब इस बात की जानकारी एसएसपी को हुई तो तुरंत ही एसओ पर जांच बैठाई। एसएसपी का कहना है कि कोई भी पुलिसवाला या कर्मचारी किसी पार्टी का प्रचार नहीं कर सकता है। फिलहाल अभी से पूछताछ की जा रही है। बता दें, एसओ थाना मेडिकल कैलाश चंद ने आचार संहिता का उल्लंघन कर डाला है।
एसओ मेडिकल कैलाश चंद की फेसबुक आईडी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उसका नारा ‘मै भी चौकीदार हूं’ लिखा देखकर हर कोई हैरान रह गया। इसके बाद यह तेजी से सोशल साइट पर वायरल होने लगा। सवाल उठने लगे है कि एसओ मेडिकल कैसे निष्पक्ष चुनाव करा सकते है। मामला आचार संहिता के उल्लंघन का बनता है। इसका पता लगते ही एसओ ने डीपी बदल दी। एसओ मेडिकल कैलाश चंद का कहना कि मेरी डीपी पर ऐसा कोई फोटो नहीं लगा है। हो सकता कि बच्चों ने मोबाइल में छेड़छाड़ की हो और फोटो लग गया हो। मेरी गलत मानसिकता नहीं है।
Leave a Reply