विरोध में आए बेटे का सिर फोड़ा ...
दुष्कर्म की कोशिश
मेरठ जनपद के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में ससुर ने पुत्रवधू से दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर आए पुत्र ने विरोध किया तो लाठी से हमला कर दिया। जिससे पुत्र का सिर फट गया। आसपास के लोगों के आने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गया।
थाने पर दी तहरीर में युवक ने बताया कि सोमवार को वह अपने कमरे में सो रहा था। पत्नी घर में काम कर रही थी। इसी दौरान उसके पिता ने बहू को कमरे में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया। पत्नी के शोर मचाने पर युवक आया और विरोध किया तो लाठी से उसके सिर पर वार कर उसे गंभीर घायल कर दिया। शोर सुनकर आए पड़ोसियों ने युवक को बचाया।
वहीं, पत्नी के साथ युवक लिसाड़ीगेट थाने पहुंचा और अपने पिता के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी छेड़छाड़ की शिकायत मिली है। लिसाड़ीगेट व परतापुर पुलिस उसे बालकों के साथ कुकर्म के मामले में जेल भेज चुकी हैं। अब इस मामले में भी कार्रवाई की जा रही है।