Total Visitors : 6 0 4 1 3 0 9

24 जनवरी को रिलीज होने वाली अपनी फिल्म 'ठाकरे' के प्रमोशन.. ...

नवाजुद्दीन सिद्दीकी 24 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म 'ठाकरे' के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे । इस दौरान नवाजुद्दीन ने लखनऊ को अपना शहर बताया। पुराने दिनों को याद करते हुए नवाज ने कहा कि इस शहर ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। इसी शहर में मेरी पढ़ाई पूरी हुई, इस शहर से जुड़ी हुई हैं मेरी बहुत सारी यादें । प्रमोशन के लिए आए नवाज के साथ फिल्म की पूरी कास्ट थी। फिल्म में उनकी पत्नी का रोल निभा रहीं अमृता राव और फिल्म के प्रोड्यूसर और शिव सेना के सांसद संजय राउत भी मौजूद थे।

फिल्म के प्रोड्यूसर और शिव सेना सांसद संजय राउत ने कहा कि इस फिल्म के पीछे कोई पॉलिटिक्स नहीं है। वहीं एक सवाल के जवाब में नवाजुद्दीन ने कहा कि दुनिया में कोई भी आर्टिस्ट हो वह बालासाहेब का किरदार जरूर निभाना चाहेगा। फिल्म के विवादित डायलॉग को लेकर संजय राउत ने कहा कि 'जहां बालासाहेब, वहां न्यूज' के लिए सेंसर बोर्ड के फिल्म पर कट लगाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। नवाज ने कहा कि मैंने बालासाहेब के जीवन को जीने के लिए एक महीने तक मराठी सीखी। आगे उन्होंने कहा कि बालासाहेब की जयंती 23 जनवरी को है और इसलिए फिल्म के मेकर्स उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए फिल्म इसी दिन रिलीज़ कर रहे हैं। नवाज़ का मानना है कि अगर यह फिल्म किसी और दिन भी रिलीज़ होती या होगी तो इस फिल्म को वहीं प्रतिक्रिया मिलेगी, जो अब मिल रही है।

Related News

Leave a Reply