एसटीएफ ने 25 लाख से ज्यादा रुपये की नकदी बरामद की ...
बहराइच
बैंक ऑफ बड़ौदा के बहराइच में लगे कई एटीएम से तकनीकी छेड़छाड़ करके करोड़ों रुपये की चोरी के मामले में उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। टीम ने शुक्रवार को एटीएम से पैसे चोरी करने के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी एटीएम में रुपए डालने वाली सीक्योर वैल्यू इंडिया लिमिटेड के ही कर्मचारी हैं। आरोपियों के पास से 25 लाख से ज्यादा रुपये की नकदी, विभिन्न बैंकों के कुछ एटीएम कार्ड्स और चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। एसटीएफ एसएसपी अभिषेक सिंह के मुताबिक, बहराइच में बैंक ऑफ बड़ोदा के एटीएम में कैश अपलोड करने वाली सीक्योर वैल्यू इंडिया कम्पनी के ब्रांच मैनेजर आशीष मिश्रा ने इस मामले में साइबर थाने में एफआईआर दर्ज करायी थी। उनके मुताबिक, पिछले कुछ समय से वहां मशीनों के साफ्टवेयर में छेड़छाड़ करके कम्पनी के ही कर्मचारियों की बड़ी रकम चोरी की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के नाम श्रावस्ती निवासी आशीष कुमार जायसवाल और फैजाबाद निवासी अंकुर श्रीवास्तव के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन, पांच एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस और 25 लाख से ज्यादा रुपये की नकदी बरामद की गई है।
जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपी एटीएम में कैश डालने वाले कंपनी सिक्यॉर वैल्यू इंडिया लिमिटेड के कर्मचारी हैं। टीम को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी किसी काम से लखनऊ आ रहे थे। सूचना पर एसटीएफ ने पॉलिटेक्निक तिराहे के पास घेराबंदी की, जिसमें दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया।